☆ पावर सप्प्लाई क्या होता है? प्रजेंट टाइम में सॉलिड स्टेट उपकरण अर्थात ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल जिनमें ट्रांजिस्टर या इंटीग्रेटेड सर्किट का प्रयोग किया जाता है अधिक मात्रा में बनाए जा रहे हैं इन उपकरणों के लिए ऐसी पावर सप्लाई की आवश्यकता होती है जिसमें सामान लोड पर करंट और वोल्ट का मान स्थिर रहे स्थिर सप्लाई केवल सेल या बैटरी से ही प्राप्त किया जा सकता है अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त होने वाली विद्युत सप्लाई को प्रयोग करने से पहले आवश्यकतानुसार स्थिर करना पडता है। किसी भी इलेक्ट्रिक होम अप्लायंस की पावर सप्लाई उसके आवश्यकता पर निर्भर करती है AC मेंस से अधिकतर 180 वोल्ट से 300 वोल्ट AC विद्युत प्राप्त होती है पावर सप्लाई विभाग इस विद्युत को वंचित DC सप्लाई में बदलता है। ☆Types of power supply part.-: पावर सप्प्लाई विभाग के प्रकार-: इलेक्ट्रिक होम अप्लायंस में प्रयोगिक पावर सप्लाई विभाग तीन प्रकार से बनाए जाते हैं-: 1-: अनरेगुलेटेड पावर सप्लाई । 2-: नॉर्मल रेगुलेटेड पावर सप्लाई । 3-: फुल रेगुलेटेड पावर सप्लाई । 1-: Unregulated pow...
1. Resistance (रजिस्टेंस) किसी पदार्थ के माध्यम से करेंट के बहाव मे प्रतिरोध उत्पन्न करना या रजिस्टेंस कहा जाता है इसे नापने की इकाई को Ω से प्रदर्शित करते है यहा एक छोटी इकाई होती है 1000ohm = 1 kilo ohm 1000 kilo ohm = 1 mega ohm ग्राफिकल निशान ● प्रतिरोध के रूप मे प्रयोग होने वाला पदार्थ 1कार्बन (carbon)-कार्बन एक अल्पचालक पदार्थ है अवरोध मे सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है 2. युरेका(Eureka)- यह 60%तांबा और 40%निकल को मौला कर बनाया जाने वाला मिश्र धातु है इसका अवरोध अधिक होता है 3.मैगानिं(manganin)- यह 84% तांबा 12%मैगजीन व 4%निकल से बनाया जाता है इसे युरेका के स्थान पर प्रयोग करते है। 4. नाईक्रोम (Nichrome)-यह 80% निकल 20% क्रोमियम से बना होता है इसमे अवरोध अधिक होता है इसे हीटिन्ग एलिमेंट मे प्रयोग किया जाता है 5.तं टंगस्टान (Tungsten)- यह कठोर धातु होती है यह उच्च ताप से ही पिघलती है इसका प्रयोग बल्व ट्यूब व फिलामेन्त मे किया जाता है। रजिस्टेंस की निर्भरता - तार का रजिस्टेंस 2 बातो पर न...